telegram channels kaise banaye



आज की इंटरनेट की दुनिया में आपको लाखों वेबसाइट मिल जाएंगे जिस पर आप रोजाना कुछ ना कुछ सर्च करते हैं । और बात है सोशल मीडिया की तो ये हमारे जीवन की एक आदत सी बन चुकी है जिस पर हम ना जाने कितने घंटे अपने आप को रोज तौर पर बिताते हैं । बात की जाए चाहे फेसबुक की या फिर इंस्टाग्राम की यह सारे एक बहुत ही जाने-माने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है । 

इसी के तौर पर मैं आज आपको एक बहुत ही मशहूर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के बारे में बताने जा रहा हूं जिसकी वजह से आप अपने रोजाना जिंदगी में कुछ बेहतर कर पाएंगे कुछ नया सीख पाएंगे हर बात की जाए फिल्मों की तो यहां पर कुछ नई फिल्में डाउनलोड कर पाएंगे वैसे मैं मजाक कर रहा हूं फिल्म डाउनलोड करना इल्लीगल है । 

Telegram 

टेलीग्राम एक बहुत ही मशहूर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिस पर हम अनगिनत फोटो वीडियो शेयर करते हैं और उस का लुफ्त उठाते हैं । यह बिल्कुल एक मशहूर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तरह ही काम करता है । और आमतौर पर हम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने जीवन के बारे में ही सिर्फ शेयर करते हैं । जिससे हमारा काम बन सके चाहे वह डॉक्यूमेंट हो या चाहे वह किसी तरह की फोटो हो या चाहे वह किसी तरह की वीडियो हो । लेकिन इस पोस्ट में मैं आपको कुछ नया चीजें बताने वाला हूं जो कि टेलीग्राम चैनल के ही रिलेटेड है ।


टेलीग्राम चैनल कैसे बनाएं ?


टेलीग्राम चैनल कैसे बनाएं? यह सवाल हर उस व्यक्ति के मन में आता है जो कि टेलीग्राम को यूज करता है । और आए भी क्यों ना टेलीग्राम चैनल पर आपको बहुत सारी ऐसी फैसिलिटी मिलती है जिसकी वजह से आप रोजमर्रा की जिंदगी में कुछ बेहतर कर सकते हैं । 

तो टेलीग्राम चैनल बनाने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है नीचे दिए गए टेप को फॉलो करें और उनको अपने टेलीग्राम चैनल को बनाने में इस्तेमाल करें ।

आपको पता है टेलीग्राम चैनल से आप अच्छा खासा पैसा कमा सकता है और यह इंटरनेट का सबसे पॉपुलर माध्यम आया जाता है । इस पर हम आर्टिकल पहले से ही हमने अपलोड कर रखा है अगर आप देखना चाहते हैं और पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें ।

तो चलिए फिर शुरू करते हैं :- 

  • तो पहले तो आप अपना टेलीग्राम ओपन कर लीजिए।
  • फिर उसमें लॉगइन कर लीजिए । लॉगइन करने के बाद आपको कुछ एस्ट्रो का इंटरफेस देखने को मिलेगा । और अगर आपने टेलीग्राम का इससे पहले अकाउंट नहीं बनाया है तो वहां पर आप नया अकाउंट बना लें यह बनाना बिल्कुल आसान है आप आसानी से बना लेंगे । बस आपको इसमें अपने नंबर को लॉगइन करना है , और इसके बाद आपको एक मैसेज आएगा आपके मोबाइल फोन पर और उसमें एक कोड लिखा होगा । उस कोड को टेलीग्राम पर दिए हुए बॉक्स में भर दीजिएगा , आपका अकाउंट बन जाएगा ।
अब आगे कुछ इस तरह का इंटरफेस खुलेगा ।




  • किनारे में जितने भी logo दिए गए हैं वह सब आपके पिछले सब्सक्राइब किए हुए , चैनल का आएगा या फिर आपने अकाउंट बनाए तो आपका नहीं आएगा क्योंकि बिल्कुल वह खाली होगा।
  • अब आप को दिए गए सबसे किनारे तीन बटन पर क्लिक करना है जोकि आपको सबसे ऊपर 3 लाइन में इंडिकेट किया गया है । आप जैसे ही दब आएंगे वैसे ही आपको कुछ इस तरह का इंटरफ़ेसेज देखने को मिलेगा।




  • अब आप सबसे ऊपर अपना नाम देख पाएंगे और अपना मोबाइल नंबर भी देख पाएंगे। ठीक उसके नीचे आप बहुत सारे और भी ऑप्शन देखेंगे जो कि टेलीग्राम में दिए गए हैं । अब उस सारे ऑप्शन में आपको नीचे दिए गए हैं , न्यू ग्रुप और न्यूज़ चैनल का ऑप्शन जहां पर आप जाकर नया चैनल या नया ग्रुप बना सकते हैं ।
  • अब आप जैसे ही न्यूज़ चैनल पर क्लिक करेंगे तो आपको कुछ इस तरह का इंटरफ़ेसेज देखने को मिल जाएगा।





  • अब यहां आप अपने चैनल का नाम दे सकते हैं , और अपना चैनल बना सकते हैं आप कुछ ज्यादा कुछ नहीं करना है बस एक अच्छा सा नाम देकर क्रिएट के बटन पर क्लिक कर देना है फिर उसके बाद आपका चैनल में सवाल पूछा जाएगा कि पब्लिक करना है या प्राइवेट । तो आप जिस तरह का भी चैनल बनाना चाहे आप बना सकते हैं अगर आप पब्लिक कीजिएगा तो वह चैनल सभी को दिखेगा और अगर प्राइवेट कीजिएगा तो वह सिर्फ आप ही को और आप के जितने भी निजी व्यक्ति हैं उन्हीं को दिखाई देगा। 

फिर आप इस ऑप्शन के आगे बढ़ने पर आप अपने चैनल का शॉर्टलिंक दे सकते हैं जिसमें आप कोई भी अपने चैनल का नाम लिंक में रख सकते हैं और वह लिंक आप किसी को भी शेयर कीजिएगा तो वह चैनल पर पहुंचाएगा । 

बस आपका आप पूरी तरह से चैनल बन चुका है और आप चैनल के द्वारा जो चीज चाहे वह चीज शेयर कर सकते हैं । कुछ चीजें इसमें इल्लीगल है जो कि आपको नहीं करनी चाहिए पहला तो फिल्म शेयर दूसरा तो किसी प्रीमियम प्रोडक्ट का और तीसरा कोई हाइक किया गया हुआ चीज । 

इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि टेलीग्राम चैनल कैसे बनाते हैं और हमने यह भी बता रखा है कि टेलीग्राम चैनल से पैसे कैसे कमाते हैं अगर आप इंटरेस्टेड हैं तो वहां भी जाकर उस पोस्ट को पढ़ सकते हैं और अपने जीवन में अच्छा खासा पैसा इसके माध्यम से कमा सकते हैं । 

तो इस पोस्ट के लिए इतना ही धन्यवाद

Post a Comment

0 Comments