आज की इंटरनेट की दुनिया में आपको लाखों वेबसाइट मिल जाएंगे जिस पर आप रोजाना कुछ ना कुछ सर्च करते हैं । और बात है सोशल मीडिया की तो ये हमारे जीवन की एक आदत सी बन चुकी है जिस पर हम ना जाने कितने घंटे अपने आप को रोज तौर पर बिताते हैं । बात की जाए चाहे फेसबुक की या फिर इंस्टाग्राम की यह सारे एक बहुत ही जाने-माने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है ।
इसी के तौर पर मैं आज आपको एक बहुत ही मशहूर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के बारे में बताने जा रहा हूं जिसकी वजह से आप अपने रोजाना जिंदगी में कुछ बेहतर कर पाएंगे कुछ नया सीख पाएंगे हर बात की जाए फिल्मों की तो यहां पर कुछ नई फिल्में डाउनलोड कर पाएंगे वैसे मैं मजाक कर रहा हूं फिल्म डाउनलोड करना इल्लीगल है ।
Telegram
टेलीग्राम एक बहुत ही मशहूर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिस पर हम अनगिनत फोटो वीडियो शेयर करते हैं और उस का लुफ्त उठाते हैं । यह बिल्कुल एक मशहूर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तरह ही काम करता है । और आमतौर पर हम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने जीवन के बारे में ही सिर्फ शेयर करते हैं । जिससे हमारा काम बन सके चाहे वह डॉक्यूमेंट हो या चाहे वह किसी तरह की फोटो हो या चाहे वह किसी तरह की वीडियो हो । लेकिन इस पोस्ट में मैं आपको कुछ नया चीजें बताने वाला हूं जो कि टेलीग्राम चैनल के ही रिलेटेड है ।
टेलीग्राम चैनल कैसे बनाएं ?
तो चलिए फिर शुरू करते हैं :-
- तो पहले तो आप अपना टेलीग्राम ओपन कर लीजिए।
- फिर उसमें लॉगइन कर लीजिए । लॉगइन करने के बाद आपको कुछ एस्ट्रो का इंटरफेस देखने को मिलेगा । और अगर आपने टेलीग्राम का इससे पहले अकाउंट नहीं बनाया है तो वहां पर आप नया अकाउंट बना लें यह बनाना बिल्कुल आसान है आप आसानी से बना लेंगे । बस आपको इसमें अपने नंबर को लॉगइन करना है , और इसके बाद आपको एक मैसेज आएगा आपके मोबाइल फोन पर और उसमें एक कोड लिखा होगा । उस कोड को टेलीग्राम पर दिए हुए बॉक्स में भर दीजिएगा , आपका अकाउंट बन जाएगा ।
- किनारे में जितने भी logo दिए गए हैं वह सब आपके पिछले सब्सक्राइब किए हुए , चैनल का आएगा या फिर आपने अकाउंट बनाए तो आपका नहीं आएगा क्योंकि बिल्कुल वह खाली होगा।
- अब आप को दिए गए सबसे किनारे तीन बटन पर क्लिक करना है जोकि आपको सबसे ऊपर 3 लाइन में इंडिकेट किया गया है । आप जैसे ही दब आएंगे वैसे ही आपको कुछ इस तरह का इंटरफ़ेसेज देखने को मिलेगा।
- अब आप सबसे ऊपर अपना नाम देख पाएंगे और अपना मोबाइल नंबर भी देख पाएंगे। ठीक उसके नीचे आप बहुत सारे और भी ऑप्शन देखेंगे जो कि टेलीग्राम में दिए गए हैं । अब उस सारे ऑप्शन में आपको नीचे दिए गए हैं , न्यू ग्रुप और न्यूज़ चैनल का ऑप्शन जहां पर आप जाकर नया चैनल या नया ग्रुप बना सकते हैं ।
- अब आप जैसे ही न्यूज़ चैनल पर क्लिक करेंगे तो आपको कुछ इस तरह का इंटरफ़ेसेज देखने को मिल जाएगा।
- अब यहां आप अपने चैनल का नाम दे सकते हैं , और अपना चैनल बना सकते हैं आप कुछ ज्यादा कुछ नहीं करना है बस एक अच्छा सा नाम देकर क्रिएट के बटन पर क्लिक कर देना है फिर उसके बाद आपका चैनल में सवाल पूछा जाएगा कि पब्लिक करना है या प्राइवेट । तो आप जिस तरह का भी चैनल बनाना चाहे आप बना सकते हैं अगर आप पब्लिक कीजिएगा तो वह चैनल सभी को दिखेगा और अगर प्राइवेट कीजिएगा तो वह सिर्फ आप ही को और आप के जितने भी निजी व्यक्ति हैं उन्हीं को दिखाई देगा।
0 Comments
If you have any type of complaint then you can message, we are always at your service.