Best Indian web series in all time | Productbuy




वेब सीरीज को बहुत पसंद किया गया है चलिए आज हम टॉप सीरीज के बारे में बात करने जा रहा हूं । वेब सीरीज मनोरंजन एक अच्छा स्रोत बन चुका है काफी लोग इसे पसंद कर रहे हैं क्योंकि एक सीरियल जैसा है अरे बहुत सारे में बटा हुआ है । 

वेब सीरीज आजकल की जितने भी गतिविधियां हो रही हैं उसे देखते हुए बनाया जा रहा है इसमें सारी सच्ची घटनाएं को दर्शाया जाता है  ।
 
वेब सीरीज बहुत सारे प्रकार के हैं । इसमें समाज के बुराइयां अच्छाइयां को दर्शाया जा रहा है । इस समय यह काफी चर्चा में चल रहा है आप सभी जानते होंगे कि इससे काफी मनोरंजन भी हो रहा है और लोग इसे पसंद भी कर रहे हैं । 

एक तरह से देखा जाए तो या समाज को आइना दिखा रहा है कि हमारे सामने कैसे कैसे दुर्घटना हो रहा है बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो इससे वंचित हैं यह उन लोगों के लिए बहुत अच्छी बात है कि वे लोग देखें और सतर्क सावधान रहें सावधानी को लेते हुए वेब सीरीज को टीवी और लाया गया है । 

तो आइए आज हम बात करते हैं कुछ ऐसे वेब सीरीज के बारे में जिसे अब देख कर हैरान हो जाएंगे । मैंने कुछ ऐसे वेब सीरीज का नाम लिखा है जो हमारे ही बीच होने वाली गतिविधियां को रिकॉर्ड कर दिखाया जा रहा है इसको इतने ही ढंग से बनाया जाता है ताकि लोग इसके प्रति आकर्षित हो जाते हैं और सर आते हैं इससे लोग इसका इंतजार करते हैं कब अगला पाठ आएगा । 


Sacred Games




यह एक ऐसा वेब सीरीज है जिसमें शांतिपूर्वक दुनिया को विनाश की ओर ले जाने का षड्यंत्र हो रहा था उसी के आधार पर इस वेब सीरीज को तैयार किया गया है यह वेब सीरीज । 



मिर्जापुर 




यह वेब सीरीज इस गांव को लेकर लड़ाई को देखते हुए बनाया गया था और यह बिहार के गांव के बारे में दिखाए गए हैं यह वेब सीरीज काफी चर्चा में थी और दर्शकों ने बहुत पसंद है । 



पाताल लोक 




यह वेब सीरीज दिल्ली के ऊपर चर्चा हुआ है इसमें एक पुलिस और एक कॉमन मैन की लड़ाई होती है कैसे कॉमन मैन सीरियल किलर बन गया है बस पुलिस इसी की खोज में पूरी कहानी खत्म कर देती है । 



कोटा फैक्ट्री 





यह वेब सीरीज कोटा के रहने वाले बच्चे पर बनाया गया है वहां बच्चे जाते हैं तो किस तरह पढ़ते हैं और कैसा माहौल मिलता है उसको देखते हुए वहां के टीचर कैसे बच्चे को समझाते हैं और पढ़ाई की ओर आकर्षित करते हैं।



पंचायत 




मनोरंजन से भरा वेब सीरीज है एक छोटे से गांव की है सरपंच की कहानी बताई गई है कि कैसे गांव को चलाते हैं और कैसे लोगों को मदद करते हैं और कुछ बाहर से आते हैं और गांव में नौकरी करते हैं । 


ब्रेथ 





यह एक नॉर्मल आदमी की कहानी है जिसने अपनों की देख दुखी को दूसरे को प्लान करके मारता है । 



द फैमिली मैन



यह एक साधारण फैमिली के ऊपर कहानी है जो कैसे अपने बच्चों को और अपनी पत्नी को ख्याल रखता है । यह हमारे समाज से हैं मिलता जुलता एक वेब सीरीज बनाया गया है । 



आश्रम 




यह वेब सीरीज बड़े बड़े हैं धूर्त पंडितों पर बनाया गया है जिसमें वह लोगों को कैसे मूर्ख बनाते हैं इसमें दिखाया गया है कैसे ढोंगी बाबा कुछ भी करें तो लोग समझते हैं बस भगवान हैं हमारे । 



रक्त अंचल 




यह वेब सीरीज दो बड़े बड़े गैंग के बीच की है । यह वेब सीरीज उत्तर प्रदेश के छोटे गांव की है जहां दोनों गैंग आपस में लड़ते हैं । इसमें दिखाया गया है की कैसे छोटे गैंग वाला ने बड़े गैंग को खत्म कर दिया । 



भौकाल 





यह वेब सीरीज एक ऐसी जगह की है जहां पर आए दिन प्रतिदिन मारकाट होते रहते थे वहां किसी की जान लेना आम बात हो गया था । तभी एक पुलिस वाले को हायर किया गया कैसे हो वहां की हालत को सुधारा ।



तो यह हमारे थे हैं टॉप टेन वेब सीरीज मैं बताना चाहूंगा कि यह सीरीज देखने के बाद हो सकते हैं आपके माइंड में कुछ असर हो जाए क्योंकि यह टॉप टेन सीरीज किसी आम लाइफ के बारे में लिखा गया है जो आपको काफी प्रभावित करेगा और आप इसे पसंद भी करोगे । वेब सीरीज इश्क सीरियल की तरह होता है जिसे हम पार्ट बाय पार्ट देखते हैं आजकल यह काफी चर्चा में चल रहा है लेकिन बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिनको यह पता नहीं है कि मैं कौन सा और कैसा वेब सीरीज देखूं क्योंकि वेब सीरीज 123 नहीं है यह बहुत सारे हैं । आप चाहो तो इस टॉप 10 वेब सीरीज को देख सकते हो जो काफी इंटरेस्टिंग है ।

Post a Comment

0 Comments